बोरवेल में 18 घंटे से फंसी तीन साल की चेतना को बचाने का प्रयास जारी

By Desk
On

कोटपूतली । कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची चेतना सोमवार (23 दिसंबर) को खेलते समय 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची करीब 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई है। घटना दोपहर 1:50 बजे बड़ियाली की ढाणी में हुई। सोमवार रात देसी जुगाड़ से उसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन यह प्रयास असफल रहा।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बच्ची के कपड़ों में हुक फंसाकर बाहर खींचने की योजना बनाई लेकिन इससे चोट लगने की आशंका के चलते परिवार की अनुमति ली गई। मंगलवार सुबह तक बच्ची गर्दन से नीचे मिट्टी में फंसी हुई है। बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है और कैमरे में उसका मूवमेंट भी देखा गया। हालांकि जगह की कमी के कारण उसे खाने-पीने की कोई सामग्री नहीं दी जा सकी।

अन्य खबरें  पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय काे रेलमंत्री ने दी शील्ड

सोमवार रात करीब 1 बजे रिंग रॉड और अंब्रेला तकनीक का इस्तेमाल किया गया, लेकिन यह प्रयास असफल रहा। एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया कि बच्ची को पकड़ने के लिए डाला गया रिंग उसके कपड़ों में उलझ गया, जिससे उसकी बॉडी पर पकड़ नहीं बन पाई। ऐसे में रिंग को बाहर निकालकर दोबारा सही किया गया।

अन्य खबरें NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित

मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्ची के दादा और अन्य परिजनों को रेस्क्यू से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नए प्रयास में चोट लगने की आशंका है, लेकिन परिवार ने इस पर कोई आरोप न लगाने का आश्वासन दिया।

अन्य खबरें  राजस्थानः एलपीजी टैंकर को ट्रक ने टक्कर मारी, 7 लोग जिंदा जले

सोमवार रात से ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर डटे हुए हैं। मंगलवार को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बोरवेल के चारों ओर 50 फीट की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई।

एसडीआरएफ के एसआई रवि कुमार ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पहले ऐसे ऑपरेशन सेना करती थी, लेकिन अब एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस के पास पर्याप्त संसाधन हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी एजेंसियां पूरी ताकत लगा रही हैं। रेस्क्यू टीमों का कहना है कि बच्ची को सुरक्षित निकालने में कुछ और समय लग सकता है। हरसंभव प्रयास जारी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री...
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा