अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च,

By Desk
On
  अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च,

2025 में दुनिया का पहला डिस्प्ले के अंदर कैमरे वाला लैपटॉप लॉन्च हो गया है। चीनी ब्रांड Lenovo ने Yoga सीरीज के इस लैपटॉप को AI फीचर के साथ पेश किया गया है। साथ ही  Lenovo Yoga slim 9i के नाम से लॉन्च हुइ इस लैपटॉप के डिस्प्ले के अंदर कैमरा फिट किया गया है। जो इसके स्क्रीन टू बॉडी रेशियो को 98 प्रतिशत तक कर देता है। अब तक केवल स्मार्टफोन ही अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च हो रहे थे। लेनोवो ने लैपटॉप सेगमेंट में इसे लॉन्च करके दुनियाभर के यूजर्स को हैरान कर दिया है।

वहीं  lenovo yoga slim 9i की कीमत 1849 डॉलर यानी लगभग 1.59 लाख रुपये से शुरू होती है। ये लैपटॉप फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया है। फरवरी से इसे खरीद सकते हैं। इसमें एक ही कलर ऑप्शन टाइडल टील में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग फिलहाल कंफर्म नहीं की है। योगा सीरीज के इस लैपटॉप में यूनिक हिडन कैमरा के साथ-साथ AI फीचर भी दिया गया है। साथ ही इसमें डेडिकेटेड NPU यानी न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट भी मिलेगा। 

अन्य खबरें  सर्दियों में रूम हीटर का सुरक्षित उपयोग कैसे करें

 lenovo yoga slim 9i स्पेसिफिकेशन

अन्य खबरें  डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन नियमों का ड्राफ्ट किया जारी

 इस प्रीमियम लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। ये लैपटॉप 4K रेजलूशन को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें Puresight Pro डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस लैपटॉप की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करती है। साथ ही, इसमें 750 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर दिया गया है। 

अन्य खबरें  साल 2025 में विज्ञान और तकनीक में सबसे आगे होगा

लेनोवो के इस प्रीमियम लैपटॉप के डिस्प्ले के अंदर 32 MP का वेब कैमरा फिट किया गया है। ये Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32GB LPDDR5X डुअल चैनल रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है। इस लैपटॉप में क्वाड स्पीकर सेटअप मिलेगा, जिसके साथ डॉल्वी एटमस मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स और wiFi7 मिलते हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   दिल्ली HC ने पूछा- ये चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है दिल्ली HC ने पूछा- ये चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है
महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को वजीफा देने के ए के हालिया चुनावी वादे के खिलाफ याचिका की स्थिरता...
14 नयी स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए
विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना रहे हैं : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च,
अर्जुन की फिल्म की 35वें दिन धीमी हुई कमाई,
Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर खुलकर बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।