समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

By Desk
On
  समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

नई दिल्ली ने द्वीप राष्ट्र को अपनी रक्षा तैयारियों को बढ़ाने में समर्थन देने की अपनी तत्परता से अवगत कराया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री सुरक्षा सहयोग पर केंद्रित व्यापक वार्ता के लिए अपने मालदीव समकक्ष मोहम्मद घासन मौमून की मेजबानी की है। मौमून भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। अपनी बैठक के दौरान, दोनों रक्षा मंत्रियों ने भारत और मालदीव के बीच व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए निकट सहयोग करने की अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे अक्टूबर 2024 में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान आपके साथ हमारी संक्षिप्त मुलाकात याद आती है। मालदीव के राष्ट्रपति की यात्रा ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा प्रदान की है और यात्रा के दौरान जारी संयुक्त दृष्टि दस्तावेज इस प्रकार कार्य करता है। मौमून की भारत यात्रा चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मांग के बाद नई दिल्ली द्वारा मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने के लगभग आठ महीने बाद हो रही है। महीनों तक चले इस प्रकरण ने दोनों देशों के बीच संबंधों को काफी खराब कर दिया था। बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं की भी समीक्षा की।

अन्य खबरें  चुनाव के लिए AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च,

बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-मालदीव व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के संयुक्त दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।’’ बयान के मुताबिक, सिंह ने कहा कि मालदीव को रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता वृद्धि में सहयोग देने के लिए भारत तैयार है। इसमें मालदीव की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुसार और भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति एवं ‘सागर’ दृष्टिकोण के अनुरूप उसकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रक्षा प्लेटफॉर्म और परिसंपत्तियों का प्रावधान शामिल है।

अन्य खबरें  AAP की जीत के दावे पर पृथ्वीराज चव्हाण की सफाई,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   दिल्ली HC ने पूछा- ये चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है दिल्ली HC ने पूछा- ये चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है
महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को वजीफा देने के ए के हालिया चुनावी वादे के खिलाफ याचिका की स्थिरता...
14 नयी स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए
विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना रहे हैं : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च,
अर्जुन की फिल्म की 35वें दिन धीमी हुई कमाई,
Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर खुलकर बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।