मेडिकल स्टोर पर लगा दिया अपना QR Code,

By Desk
On
   मेडिकल स्टोर पर लगा दिया अपना QR Code,

जहां लोग अपनी सुविधा के लिए हाईटेक तरीकों का उपयोग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसके दुरुपयोग के बारे में भी काफी जानकारी मिल रही है। आजकल यूपीआई के जरिए पेमेंट करना काफी आम हो गया है। भुगतान करने के लिए लोग काफी बार क्यूआर कोड का उपयोग करते है।

हर तरह की दुकानों, रेस्टोरेंट से लेकर शोरूम तक में क्यूआर कोड के जरिए ही भुगतान किया जाता है, जो काफी आम हो गया है। इसी बीच बादशाहपुर के एक मेडिकल स्टोर में अलग ही मामला देखने को मिला है। यहां आए एक युवक ने क्यूआर कोड के जरिए बड़ा घोटाला कर दिया, जिसकी जानकारी काफी समय के बाद मिली।

अन्य खबरें  विरोध प्रदर्शन के बीच बोले मोहन यादव

इस युवक ने मेडिकल स्टोर पर आकर मेडिकल स्टोर के क्यूआर कोड की जगह अपना पर्सनल क्यूआर कोड लगा दिया और चला गया। स्टोर पर दिन भर दवाइयां लेने आने वाले लोग युवक के क्यूआर कोड पर ही स्कैन कर भुगतान करते रहे। ये सिलसिला कुछ देर नहीं बल्कि पूरे चार घंटे तक चलता रहा। मेडिकल स्टोर के मालिक को शाम को शक हुआ, जिसके बाद उसने क्यूआर कोड की जानकारी हासिल की तो उसे सच्चाई का पता चला। पीड़ित मेडिकल दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

अन्य खबरें  Nitish Kumar ने की राजद की आलोचना,

जानकारी के मुताबिक बादशाहपुर निवासी हरीश कुमार की मेडिकल शॉप है। दुकान पर मंगलवार को एक युवक डाइबिटीज की दवा लेने आया। इसके बाद दुकानदार ने बताया कि उसके पास दवा है मगर युवक कुछ देर में दवाई लेने की बात कहकर चला गया। 

अन्य खबरें रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

कुछ समय बाद वो फिर दुकान में आया और अपने साथ फोटोकॉपी किया हुआ एक क्यूआर कोड भी लाया। इस क्यूआर कोड को युवक ने मेडिकल शॉप पर चिपका दिया। इसके बाद उसने दवा नहीं ली और वहां से चला गया। मेडिकल शॉप के मालिक का कहना है कि वो पास की दुकान पर भी गया था जहां उसने अपना क्यूआर कोड लगाया था। अबतक ये नहीं पता चला है कि मेडिकल शॉप पर क्यूआर कोड लगाने के बाद उसने कितने रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   दिल्ली HC ने पूछा- ये चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है दिल्ली HC ने पूछा- ये चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है
महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को वजीफा देने के ए के हालिया चुनावी वादे के खिलाफ याचिका की स्थिरता...
14 नयी स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए
विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना रहे हैं : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च,
अर्जुन की फिल्म की 35वें दिन धीमी हुई कमाई,
Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर खुलकर बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।