भाजपा के सैकड़ों भगवाधारी आप में शामिल
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। पुजारी-ग्रंथी योजना के बाद आम आदमी पार्टी ने अब सनातन सेवा समिति की शुरुआत की है। बुधवार को आप ने इस समिति की शुरुआत की। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के करीब 100 सदस्यों को पार्टी में शामिल कराया। आप के मंच पर कई भगवा धारी साधु-संत भी दिखाई दिए।
बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के 100 सदस्य आप में शामिल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में सनातन सेवा समिति की शुरुआत की। आम आदमी पार्टी के मंच पर भगवा झंडा और हनुमान जी की तस्वीर दिखाई दी। इस दौरान बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के करीब 100 सदस्यों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। वहीं कई जाने माने साधु-संतों के बीच इस समिति की शुरुआत हुई।
केजरीवाल का दांव समझिए
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने इस दांव के जरिए बीजेपी के हिंदुत्व की धार को कुंद करने की तैयारी कर ली है। बीजेपी के भगवाधारी संतों को शामिल कर आप ने ये मैसेज देने की कोशिश की है कि बीजेपी के अलावा भी कोई दल हिंदुत्व की बात करता है। केजरीवाल सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए बीजेपी के वोटरों को भी लुभाने की कोशिश में जुटे हैं।
आर-पार के मूड में आप
आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा जोर लगा चुकी है। पार्टी की कोशिश है कि वो इस बार भी बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाए। इसके लिए अपने वोट बैंक को बचाए रखने के साथ-साथ वो बीजेपी के वोट बैंक पर भी नजर लगाए हुए है। बीजेपी हिंदुत्व, विकास और आप के 10 साल के शासन को मुद्दा को बना रही है। वहीं, आप अपने किए गए काम को गिना रही है। इसी दौरान बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा साधु-संतों को तोड़कर आप ने भगवा दल को बड़ा झटका तो दे ही दिया है।
Comment List