पेट संबंधी हर समस्या में मिलेगी आराम, इस बीज का करें सेवन

By Desk
On
  पेट संबंधी हर समस्या में मिलेगी आराम, इस बीज का करें सेवन

गैस, भूख न लगना, कब्ज, ब्लोटिंग और पेट से जुड़ी अन्य समस्याएं आजकल आम हैं। असल में सही खानपान और हेल्दी लाइफस्टाइल न होने की वजह से इनडाइजेशन की समस्या होती है। तो वहीं कुछ लोगों का पेट सुबह आसानी से साफ नहीं होता है। तो कुछ लोगों का पेट खाना खाते ही फूलने लगता है। अगर आपको भी अधिक गैस बनने या फिर स्मेली फार्ट आने की समस्या है, तो यह इनडाइजेशन की ओर इशारा करता है।

इसका मतलब होता है कि आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है। अजवाइन पेट की गैस, दर्द, अपच और स्मेली फार्ट की दिक्कत को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। अजवाइन पाचन को दुरुस्त रखने, स्मेली फार्ट और गैस की समस्या से राहत पाने में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको पेट की गैस, दर्द, अपच और स्मेली फार्ट की समस्या होने पर किस तरह से अजवाइन का सेवन करना चाहिए।

अन्य खबरें  सर्दियों मे भारत के कोने-कोने में खाए जाते हैं ये साग

इन तरीकों से करें इस्तेमाल

अन्य खबरें  शुगर बढ़ना सेहत के लिए होता है नुकसानदायक,

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो पेट की गैस को दूर करने के लिए आप अजवाइन का कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। खाना बनाने के दौरान या फिर खाना खाने के बाद अजवाइन को हल्का सा भूनकर उसमें काला नमक मिलातर गुनगुने पाने से पिएं।

अन्य खबरें  यूरिक एसिड को कंट्रोल करना है तो शामिल करें ये फल डाइट में

इसके अलावा आप अजवाइन को पानी में उबालकर इसकी चाय का भी सेवन कर सकते हैं।

आप कुकिंग में अजवाइन के पत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप रोटी बनाते समय आटे में इसको डाल सकती हैं। इससे भी फायदा मिलेगा।

आप चाहें तो अजवाइन को हींग के साथ भी भूनकर खा सकती हैं। इससे पेट की गैस कम होती है और स्मैली फार्ट यानी एयर रीजन से निकलने वाली गैस भी कम होती है।

अजवाइन में कार्मिनेटिव और एंटी-स्पास्मोडिक गुण पाए जाते हैं। यह भी गैस की समस्या को दूर करने में कारगर हैं।

गैस, अपच और डाइजेशन से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर करने में अजवाइन फायदेमंद होती है। इससे आपका पेट फूला हुआ महसूस होता है और यह ब्लोटिंग की समस्या को भी दूर करने में सहायक है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News