Kashmir में उत्साह, स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने जताई खुशी

By Desk
On
 Kashmir में उत्साह, स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने जताई खुशी

जम्मू-कश्मीर में कटरा से बनिहाल तक भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण 'चढ़ाई वाले ट्रैक' पर तेज रफ्तार ट्रेन के हाल ही में सफल परीक्षण के साथ भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। हम आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने रियासी-कटरा खंड के पूरा होने की घोषणा की थी, जिसे लगभग तीन दशकों के काम के बाद कश्मीर को रेल मार्ग से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तौर पर देखा गया था। कश्मीर को रेल मार्ग से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना 1997 में शुरू की गई थी, लेकिन भूवैज्ञानिक, स्थलाकृतिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण इसमें कई बाधाएं आईं।

अब जब यह साफ हो गया है कि जल्द ही ट्रेन सेवा के रूप में वंदे भारत कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी तो स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की है। हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दिल्ली से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन सेवा मैदानों, पहाड़ी इलाकों, दुनिया के सबसे ऊंचे पुल सुरंगों और बर्फ से ढकी घास के मैदानों से होकर गुजरेगी और 13 घंटे में श्रीनगर पहुंच जाएगी।

अन्य खबरें  यौन उत्‍पीड़न मामले में मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत

 

अन्य खबरें  बिहार में मची उथल पुथल.... खरमास के बाद क्या फिर होगा खेला ?

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News