EVM का मतलब हर वोट मुल्ला के खिलाफ'

By Desk
On
  EVM का मतलब हर वोट मुल्ला के खिलाफ'

अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसने बवाल मचा दिया है। मंत्री राणे ने ईवीएम का मतलब 'हर वोट मुल्ला के खिलाफ' बताया। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा कि 'हां हम ईवीएम एमएलए हैं लेकिन ईवीएम का मतलब हर वोट, मुल्ला के खिलाफ है। साथ ही सांगली में हिंदू गर्जना सभा में बोलते हुए मंत्री राणे ने कहा, कि महाराष्ट्र में सभी विपक्षी दल ईवीएम के नाम पर चिल्ला रहे हैं। वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं, वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर मतदान किया है। बता दें, नितेश राणे सिर्फ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे भी हैं। अक्सर विवादित बयान देने वाले राणे ने पिछले कुछ दिन पहले भी विवादित बयान दिया था जब उन्होंने कहा था कि केरल में आतंकवादी लोग राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वोट देते हैं, उन्होंने केरल के लिए 'मिनी पाकिस्तान' शब्द का इस्तेमाल भी किया था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News