राज्य सरकार को जल्द से जल्द RSLDC का गठन करना चाहिए-गहलोत 

On
राज्य सरकार को जल्द से जल्द RSLDC का गठन करना चाहिए-गहलोत 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर में कुशलक्षेम जानने के लिए विजिट की। इस दौरान वहां पर तमाम मरीजों के अटेंडेंट्स एवं अस्पताल के कर्मचारियों से मुलाकात की ।

उन्होंने बताया कि यहां ठेकाकर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा अभी तक RSLDC का गठन कर उन्हें ठेका प्रथा से दूर ना करने पर नाराजगी जताई। हमारी सरकार के दौरान ठेका प्रथा को खत्म करने के लिए REXCO की तर्ज़ पर RSLDC के गठन की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इसका काम रोक दिया है।  

अन्य खबरें राजस्थान में 2025 की सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं का कैलेंडर !

राज्य सरकार को इन अल्प आय वर्ग के कार्मिकों को शोषण से बचाने के लिए जल्द से जल्द RSLDC का गठन करना चाहिए।

अन्य खबरें राज्य सरकार के जिले रद्द करने के अदूरदर्शी फैसले के दुष्परिणाम सामने आने लगे -गहलोत 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News