अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ेगी

By Desk
On
  अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ेगी

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2025 और 2026 में 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ सकती है। यह हमारे अक्टूबर में जारी किए गए अनुमान के अनुरूप है।
आईएमएफ का यह अनुमान वर्ल्ड बैंक के अनुमान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है, जो कि चालू वित्त वर्ष की विकास दर के अनुमान से अधिक है।

आईएमएफ के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है। कुछ एशियाई और यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं में निराशाजनक डेटा जारी होने के बाद, 2024 की तीसरी तिमाही में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अक्टूबर 2024 के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में अनुमानित वृद्धि से 0.1 प्रतिशत कम थी।

अन्य खबरें  चुनाव आते-आते चुनावी चोला पहन लेते हैं केजरीवाल: मनजिंदर सिंह सिरसा

आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री और शोध निदेशक पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने कहा, "इस साल और अगले साल वैश्विक विकास दर 3.3 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है। महंगाई दर लगातार घट रही है। इस साल 4.2 प्रतिशत और अगले साल 3.5 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।"

अन्य खबरें  चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये चाहिए...मदद कीजिए

अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत घरेलू मांग की उम्मीदों के कारण अधिक बढ़ रही है। वहीं, यूरोप धीमे विकास और लगातार उच्च ऊर्जा कीमतों का सामना कर रहा है।

अन्य खबरें  शराब नीति मामले में मुकदमा चलाने के लिए ED को मिली मंजूरी

गौरींचस ने कहा, "उभरते बाजारों में मजबूती दिख रही है, चीन में मामूली सुधार की संभावना है।"

उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में 2025 और 2026 में विकास दर मोटे तौर पर 2024 के जीडीपी वृद्धि दर के अनुरूप ही रहेगी।

 कम होती महंगाई में नीति-जनित व्यवधान मौद्रिक नीति को आसान बनाने की राह को बाधित कर सकते हैं, जिसका राजकोषीय स्थिरता और वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव पड़ सकता है।

गौरींचस ने कहा कि महंगाई के जोखिमों को देखते हुए मौद्रिक नीति को तय किया जाना चाहिए। इसके लिए जहां आवश्यक हो, विश्वसनीय समेकन प्रयासों को लागू करने चाहिए।

अब सभी की निगाहें आरबीआई पर हैं कि क्या वह अगले महीने महंगाई के कम होने पर दरों में कटौती को लागू करता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  पहली बार की विधायकी में ही बनीं मुख्यमंत्री पहली बार की विधायकी में ही बनीं मुख्यमंत्री
नई दिल्ली,। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आप की उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपनी राजनीति...
फडणवीस मूवी देख रहे प्रदेश के 'इमरजेंसी' जैसे हालात नहीं : आनंद दुबे
अनब्रेकेबल" लॉन्च, आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा,
सुरक्षा सम्मेलन’ में हिस्सा लेने पटना जाएंगे राहुल गांधी
अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ेगी
विधायक और मंत्री बनने तक, जानें सत्येंद्र जैन का राजनीतिक सफर