फडणवीस मूवी देख रहे प्रदेश के 'इमरजेंसी' जैसे हालात नहीं : आनंद दुबे
मुंबई । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का इस अहम केस को लेकर रवैया बहुत खराब है। दुबे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज भी कसा। कहा, उनके पास इमरजेंसी मूवी देखने का वक्त है, लेकिन उन्हें राज्य के इमरजेंसी जैसे हालत दिखाई नहीं दे रहे।
शिवसेना-यूबीटी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, "सैफ अली खान के घर के अंदर चोरी की घटना को करीब 40 घंटे हो गए, लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं चला है। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कह रहे हैं कि हमने चोर को पकड़ लिया है, लेकिन कुछ घंटों बाद पुलिस महकमे के लॉ एंड ऑर्डर के ज्वाइंट सीपी, चौधरी कह रहे हैं कि अभी चोर नहीं पकड़ में आया है। ये क्या चल रहा है।"
उन्होंने कहा, "आम जनमानस को सरकार कैसे भरोसा दिलाएगी कि वे सुरक्षित हैं, जब चोर-डाकू दिनदहाड़े चोरी करेंगे और चाकू से हमला करेंगे और घायल करके भाग जाएंगे। पुलिस उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रही है। ये वही मुंबई पुलिस है, जो बड़े से बड़े आतंकवादियों को पकड़कर फांसी तक ले जाती है। लेकिन जब गृहमंत्री एवं सरकार उदासीन हो तो क्या किया जा सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मूवी देखने का समय है, जिसका नाम इमरजेंसी और एक्ट्रेस कंगना रनौत है। लेकिन राज्य में इमरजेंसी जैसे जो हालात हो रहे हैं, वो दिखाई नहीं दे रहे। हमें इमरजेंसी जैसे हालात को देखना है, इमरजेंसी मूवी देखकर क्या लाभ होने वाला है?"
उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि ये चोर कब पकड़ा जाएगा, जिसकी वजह से मुंबई के लाखों-करोड़ों लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब इतने बड़े सेलिब्रिटी के घर में हुई चोरी को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है, तो आम आदमी के घर पर हुई चोरी में पुलिस क्या करेगी। इस हाई प्रोफाइल केस में गंभीरता नहीं है, तो गरीबों के घर हुए अपराध, चोरी और चाकूबाजी की घटना को पुलिस कहां गंभीरता से लेगी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
Comment List