आठवें वेतन आयोग की मंजूरी से GDP में आएगा उछाल:

By Desk
On
  आठवें वेतन आयोग की मंजूरी से GDP में आएगा उछाल:

बीकानेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में गुरुवार को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन नाम मेघवाल के मुताबिक इससे देश के आर्थिक हालात बेहतर होंगे। केंद्रीय मंत्री ने इसके अलावा एआई समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा। इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। वह पैसा बाजार में लगेगा, जिससे जीडीपी बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है।"

अन्य खबरें  थानेदार ने बनाई अनुसंधान कुर्सी

ब्यूरोक्रेसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर मंत्री ने कहा, "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल सही जगहों पर होना चाहिए। कल मैंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जूडिशरी के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की थी। अब तो 3डी प्रिंटिंग भी इसी के जरिए हो रही है। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनमें एआई का इस्तेमाल हो रहा है। अगर यह सुविधाजनक है तो इसका इस्तेमाल होना चाहिए।"

अन्य खबरें  पदोन्नति से 132 आइएलआर बने नायब तहसीलदार

आगे कहा, "वहीं अगर डेटा प्राइवेसी की बात करें तो उसमें इसका संभलकर इस्तेमाल करने की जरूरत है। डेटा प्रोटेक्शन बिल में हम लोगों के सुझावों का ध्यान रखेंगे।"

अन्य खबरें  जयपुर के पॉश इलाके में महिला की हत्या और लूट की खौफनाक कहानी

वहीं, अरविंद केजरीवाल को मेघवाल ने झूठा बताया। बोले, "सभी पार्टियों में मुफ्त चीजें देने की होड़ मची हुई है। अरविंद केजरीवाल झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। इतना भी कोई झूठा हो सकता है, मैं इसकी कल्पना नहीं कर सकता।"

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र आप पार्टी की तरह समान फ्री देने का पक्षधर नहीं है, अपितु यह भारतीय युवा और महिलाओं को सशक्त करने का एक प्रयास है। जहां तक युवा सशक्तिकरण की बात है, वह एक अलग विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनके घर गैस नहीं थी, उन्हें गैस के कनेक्शन दिए, जिनके घर पर टॉयलेट नहीं था, उन्हें टॉयलेट बनाकर दिया गया, जिससे वे लोग सशक्त हुए।

उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। कहा, नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकार की आलोचना करना उनका अधिकार है। मगर भारत की संप्रभुता पर वार करना सही नहीं है। आप बड़े ज़िम्मेदार पद पर बैठे हैं, आपके बयान की तो जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News