शपथ लेने के तुंरत बाद अब ट्रंप का किस देश के दौरे पर जाने का है प्लान,

By Desk
On
   शपथ लेने के तुंरत बाद अब ट्रंप का किस देश के दौरे पर जाने का है प्लान,

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पदभार संभालने के तुरंत बाद चीन या फिर भारत किस देश की यात्रा करने वाले हैं। इसको लेकर अटकलों और खबरों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि ट्रंप भारत के दौरे पर आ सकते हैं। शीर्ष सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ट्रंप का भारत दौरा तय हो सकता है। वह क्वॉड देशों के प्रमुखों की मीटिंग में भाग लेने भारत आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका में क्वॉड देशों के विदेश मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में ट्रंप के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि ट्रंप पद संभालने के कुछ दिनों वाद अहम देशों के दौरे पर निकल सकते हैं। खबरों के अनुसार, वे पद संभालने के 100 दिनों के अंदर चीन का भी दौरा कर सकते हैं। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन ने एकबार भी चीन का दौरा नहीं किया था। अगर ट्रंप अप्रैल में भारत आते हैं तो यह उनका दूसरा भारत दौरा होगा। अपने पहले कार्यकाल में वह भारत के दौरे पर आए थे। जानकारों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन पीएम नरेन्द्र मोदी के भी अमेरिकी दौरे की संभावना को लेकर संपर्क में है।

100 दिनों के भीतर चीन का दौरा

अन्य खबरें  भारत में बदल जाएगा सबकुछ! अमेरिका से आने वाला है नया राजदूत

मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि वो बीजिंग के साथ अपने संबंधों को सुधारने के प्रयास में पदभार संभालने के बाद चीन की यात्रा करना चाहते हैं। बता दें कि ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान चीनी आयात पर नया टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। साथ ही बीजिंग को उन उत्पादों पर नकेल कसने के लिए भी कहा था जिनका इस्तेमाल मैक्सिकन कार्टेल फेंटनाइल एक प्रकार का ड्रग बनाने के लिए प्रमुख सामग्री के रूप में करते हैं। अमेरिका के प्रमुख अखबार वाल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने अपने सलाहकारों से कहा कि वो पद संभालने के बाद चीन की यात्रा करना चाहते हैं। उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान चीनी आयात पर अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। उनके इस बयान पर जिनपिंग ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। 

अन्य खबरें  महामुलाकात का शेड्यूल हो गया तैयार!

पीएम मोदी बोले, मेरे प्रिय मित्र को बधाई

अन्य खबरें  पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग पर प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्या लिखा?

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी। एक्स पर लिखा, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को यूएस के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  अवैध मादक पदार्थ के साथ व्यक्ति गिरफ्तार: अवैध मादक पदार्थ के साथ व्यक्ति गिरफ्तार:
दौसा। सिकन्दरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के...
राज्य सरकार उन्हें उपलब्ध करवाएगी मंच : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन की संपूर्ण प्रक्रिया विभागीय स्तर पर,
पूरे पैसे लेकर भी नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, देरी के लिए चुकाना होगा ब्याज
अंबेडकर भवन में युवक ने की आत्महत्या, रूममेट्स को देखा शव लटका हुआ
क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया : अनिल विज
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन,