सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर,मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी भी शामिल
छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को जंगलों में चलाए गए अभियान के दौरान 14 नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ जिले के घने जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई की।
एसपी गरियाबंद, निखिल राखेचा ने जानकारी देते हुए बताया की अब तक 14 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली सेंट्रल कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया। एसएलआर रायफल जैसे स्वचालित हथियारों सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों को ज्वाइंट ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है. जो नक्सली मारे गए हैं, फिलहाल उनके शवों की पहचान की जा रही है.
सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर एक्शन
ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना के मिलने के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 19 जनवरी को एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया. कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
Comment List