समर्थन पर मनीष सिसोदिया माफी मांगें : मनोज तिवारी
नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रावण पर दिए बयान को लेकर भाजपा हमलावर है। आप नेता मनीष सिसोदिया द्वारा केजरीवाल का समर्थन करने को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गलत ठहराया। उन्होंने मनीष सिसोदिया से माफी की मांग की है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "केजरीवाल चुनाव के वक्त चुनावी हिंदू बन जाते हैं, राम जी के समर्थक बन जाते हैं और हनुमान मंदिर में दर्शन करने लगते हैं। इससे लोगों को लगता है केजरीवाल भी भगवान को मानते हैं। लेकिन इस बार मां सरस्वती ने सोचा कि केजरीवाल को सफल नहीं होने देंगे, इसलिए उनका असली परिचय पता चल गया। गांवों में जो कम पढ़े-लिखे पुराने लोग हैं, उनको भी रामायण की असली कहानी पता होगी, लेकिन केजरीवाल को नहीं पता। इससे उनकी अज्ञानता का पता चलता है। वह रामचरितमानस पढ़ेंगे, तब पता चलेगा। लेकिन उन्होंने जीवन में कभी पढ़ा ही नहीं है।"
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने माता सीता का घोर अपमान किया है। केजरीवाल के अनुसार सीता जी ने हिरण के पीछे लक्ष्मण को भेज दिया था, जबकि वास्तव में माता सीता ने राम जी की सुरक्षा के लिए लक्ष्मण को भेजा था। मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं। वह जल्द से जल्द माफी मांगें और केजरीवाल के बयान की निंदा करें, नहीं तो पूरा सिसोदिया और क्षत्रिय समाज माता सीता का अपमान करने के लिए मनीष सिसोदिया का बहिष्कार करेगा।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि केजरीवाल और उनके घर में किसी ने पौराणिक कथाएं पढ़ी नहीं हैं। सनातन देश की आत्मा और प्राण है। सनातन को लेकर इतनी हल्की टिप्पणी करना सिसोदिया को शोभा नहीं देता।
Comment List