हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 75,900 स्तर से ऊपर

By Desk
On
  हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 75,900 स्तर से ऊपर

मुंबई । सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में आईटी और मीडिया सेक्टर में खरीदारी देखी गई।
सुबह करीब 9.27 बजे सेंसेक्स 454.70 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75,903.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 133.40 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 23,041 पर था।

निफ्टी बैंक 253.90 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 49,956.50 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 306.10 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 51,123.20 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 180.35 अंक या 1.15 प्रतिशत चढ़कर 15,927.95 पर था।

अन्य खबरें आईसीआईसीआई प्रू गिफ्ट सेलेक्ट के साथ करें धन संरक्षण और महंगाई प्रबंधन

बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, भारतीय बाजार में दो रुझान महत्वपूर्ण बने हुए हैं। पहला यह कि घरेलू खपत थीम लोकप्रिय हो रही है।

अन्य खबरें  शेयर बाजार निचले स्तरों से रिकवर होकर सपाट बंद;

उन्होंने आगे कहा, "दूसरा यह कि रक्षा/शिपिंग जैसी कमजोर थीम को सपोर्ट मिल रहा है। उपभोक्ता केंद्रित डिजिटल स्टॉक भी मजबूत स्थिति में हैं। यह ट्रेंड जारी रह सकता है।"

अन्य खबरें  भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद,

सकारात्मक शुरुआत के बाद, निफ्टी को 22,850 पर सपोर्ट मिल सकता है, इससे पहले 22,750 और 22,700 पर सपोर्ट देखा जा सकता है।

चॉइस ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा कि ऊपरी स्तर पर, पहले 23,000 स्तर और इसके बाद 23,100 और 23,200 स्तर पर तत्काल प्रतिरोध हो सकता है।

इस बीच, सेंसेक्स पैक में, जोमैटो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल और एसबीआई टॉप गेनर्स थे।

जबकि, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे।

अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में, डॉव जोन्स 0.92 प्रतिशत बढ़कर 41,964.63 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.08 प्रतिशत बढ़कर 5,675.29 पर पहुंच गया और नैस्डैक 1.41 प्रतिशत बढ़कर 17,750.79 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में, केवल हांगकांग और चीन लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि जापान, सोल, जकार्ता और बैंकॉक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
मुंबई, 21 मार्च, 2025: रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने भारत रत्नम मेगा सीएफसी, एसईईपीजेड में दूसरे एसईजेड...
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित
पंजाब में कांग्रेस पार्टी नहीं निभाना चाहती रचनात्मक विपक्ष की भूमिका : हरपाल सिंह चीमा
पूर्ण भव्यता से मनाया जाए राजस्थान दिवस और गणगौर का त्यौहार- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
जहां-जहां पैर पड़े संतन के वहीं-वहीं बंटाधार… अनिल विज का केजरीवाल पर तंज
हरा भरा और स्वस्थ राजस्थान बनाने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय : अविनाश गहलोत