केंद्रों पर बीएलए नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक बैठक आयोजित

दौसा। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला कलेक्टरेट में राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम रामस्वरूप चौहान ने की, जिसमें मतदान केंद्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
राजनीतिक दलों को दिए गए निर्देशएडीएम रामस्वरूप चौहान ने बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इस दौरान जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची और निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की प्रतियां राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवाई गईं।
बीएलए नियुक्ति प्रक्रिया : निर्वाचन विभाग द्वारा जारी फॉर्म की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं। राजनीतिक दलों को सभी मतदान केंद्रों के लिए बीएलए की नियुक्ति करने और उनकी संविधान वार संकलित सूची जिला कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए। राजनीतिक दलों ने शीघ्र ही बीएलए नियुक्ति का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे:
भाजपा : जिलाध्यक्ष प्रभूदयाल शर्माकांग्रेस : जिलाध्यक्ष रामजीलाल औढ़, प्रवक्ता मुकेश राणाबसपा : प्रवक्ता द्वारका प्रसाद मीना
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List