अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी होगी वृद्धि

नोएडा । एनसीआर में मौसम फिलहाल सामान्य है और लोगों को ज्यादा तेज गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, लेकिन इस हफ्ते धीरे-धीरे मौसम गर्मी की तरफ बढ़ेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले हफ्तों में भी तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि इस बार गर्मी के मौसम में भयंकर हीट स्ट्रोक का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है। 27 मार्च तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंचने की आशंका बनी हुई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 21 मार्च को आसमान पूरी तरह से खुला रहेगा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की उम्मीद है। 22 मार्च को मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की उम्मीद है। 23 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंचने की आशंका जताई गई है।
इसके पीछे का कारण एनसीआर में चल रही तेज हवाओं का असर बताया जा रहा है। इसके बाद मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक 24 मार्च को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। 25 मार्च को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है। ठीक इसी तरह 26 मार्च को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। 27 मार्च को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हीट स्ट्रोक का असर इस बार बहुत ज्यादा देखने को मिलने वाला है। उस दौरान न तो ज्यादा तेज हवा चलेगी और न ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। सीधे धूप का असर लोगों पर पड़ेगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List