विधानसभा में गूंजा ज्वैल्स ऑफ इंडिया प्रोजेक्ट का जमीन घोटाला,

By Desk
On
   विधानसभा में गूंजा ज्वैल्स ऑफ इंडिया प्रोजेक्ट का जमीन घोटाला,

जयपुर। जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर औद्योगिक प्रयोजन के लिए आवंटित कैपस्टन मीटर्स और जय ड्रिंंक्स प्रा. लि. की जमीन पर ज्वैल्स ऑफ इंडिया कॉमर्शियल औऱ रेजीडेंशियल काम्पलैक्स बनने का मुद्दा शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा मे गूंजा। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने जेडीए के तत्कालीन लॉ डॉयरेक्टर दिनेश गुप्ता की टिप्पणियों और तत्कालीन उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रेस कांफ्रेंस का हवाला देते हुए पूरे मामले की सीबीआई अथवा एसीबी से जांच कराए जाने की मांग की। बता दें कि खासखबर डॉट कॉम ने यह मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया था।

सदन में पेश राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन औऱ विधिमान्यकरण) विधेयक 2025 की बहस में सम्मिलित होते हुए डॉ. सुभाष गर्ग ने उदाहरण देते हुए कहा कि जयपुर में जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर कैपस्टन मीटर्स और जय ड्रिंक्स प्रा. लि. को औद्योगिक उद्देश्यों के लिए आवंटित भूमि का दुरुपयोग किया गया है। इसे ज्वैल्स ऑफ इंडिया नामक एक विशाल वाणिज्यिक और आवासीय परिसर के निर्माण के लिए बदल दिया गया। उन्होंने दावा किया कि भूमि को केवल 1 रुपये की टोकन राशि पर औद्योगिक प्रयोजन के लिए आवंटित किया गया था। बाद में नौकरशाही की मिलीभगत से इसे वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए बदल दिया गया।
डॉ. गर्ग ने जेडीए के तत्कालीन विधि निदेशक दिनेश गुप्ता की टिप्पणियों और पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए पूरे मामले की सीबीआई या एसीबी से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह करोड़ों-अरबों रुपये का घोटाला है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

अन्य खबरें  हरा भरा और स्वस्थ राजस्थान बनाने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

डॉ. गर्ग ने राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक 2025 पर भी चिंता जताई, जिसमें रीको को भूमि उपयोग परिवर्तन के अधिकार देने का प्रावधान है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इससे भूमि माफिया और बड़े उद्योगपतियों को अनुचित लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि रीको को केवल औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन का अधिकार दिया जाना चाहिए, न कि वाणिज्यिक या आवासीय उद्देश्यों के लिए। उन्होंने तर्क दिया कि इससे मास्टर प्लान और जोनल विकास योजनाओं का उल्लंघन हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि रीको को भूमि उपयोग परिवर्तन का असीमित अधिकार दिया जाता है, तो जेडीए, विकास प्राधिकरणों और स्थानीय निकायों की भूमिका कम हो जाएगी। उन्होंने विधेयक को जनमत जानने के लिए भेजे जाने का सुझाव दिया।

अन्य खबरें  अन्य उपक्रमों में समायोजित हो सकते हैं कर्मचारी

डॉ. गर्ग ने कहा कि रीको को इस कानून के जरिए 1979 यानि बैक डेट से लैंड यूज चेंज करने के अधिकार दिए जा रहे हैं। यह तो पहली बार देखने में आया है कि बैक डेट से अधिकार दिए जा रहे हैं, जबकि किसी एक्ट में ऐसा नहीं होता है। रीको द्वारा जो काम किए गए उसको भी हम वैलिड करना चाह रहे हैं। इसके पीछे मकसद क्या है। इसके पीछे मकसद केवल बड़े लोगों को फायदा पहुंचाना है। बड़े बड़े शहरों में इंडस्ट्रियल एऱिया की जमीन आबादी में आ जाती है, उसके जरिए फायदा पहुंचाना है। रीको को तो लैंड यूज चेंज करने का अधिकार ही नहीं देना चाहिए।

अन्य खबरें  देशनोक में कार पर पलटा ट्रोला, छह लोगों की मौत

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित