श्रद्धालुओं की यात्रा बनी दर्दनाक हादसा,

कोटपूतली | दिल्ली से खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार होना पड़ा। कोटपूतली में एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर मोरदा पुलिया के पास सुबह 6 बजे हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पनियाला थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल भेजा, जहां चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है, वे सभी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं।
श्रद्धा की यात्रा बनी मातम
खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु शायद ही सोच सकते थे कि रास्ते में उनकी यात्रा हादसे में बदल जाएगी। यह दुर्घटना हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई, जो एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List