प्रदेश को सौगातें देंगे मुख्यमंत्री : अरिजीत बनर्जी

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर प्रदेश को कई सौगातें देंगे। आरआईसी, जयपुर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री वन प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान का शिलान्यास करेंगे। साथ ही सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में इको टूरिज्म फैसिलिटीज एवं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर एवं नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट प्रदेश की जनता को समर्पित करेगे। इस अवसर पर वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं राजस्थान में जलवायु परिवर्तन प्रतिक्रिया और पारिस्थितिकी तंत्र सेवा संवर्धन का लोगो का अनावरण भी करेंगे।
वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षरक अरिजीत बनर्जी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वनमित्रों को किट वितरित करेगे। शर्मा वन विभाग में फील्ड में कार्यरत महिला कार्मिकों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी करेगे। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा एवं जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन ऐजेन्सी (जाइका) के श्री एजि वाकामास्तु का संबोधन भी होगा।
डिजी-वन-फोरेस्ट स्टेक का उद्घाटन
बनर्जी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वन विभाग के नवाचार डीजी-वन एप का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा विभागीय कार्यो में पारदर्शिता लाने हेतु नवीनतम आईटी तकनीक के उपयोग से विकसित 'डिजी-वन-फोरेस्ट स्टेक' एप विकसित किया गया है। इसका समुचित उपयोग विभाग के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। विभाग द्वारा वर्तमान में उपलब्ध राजकीय डेटा को यथा संभव एक ही प्लेटफार्म पर लाने के प्रयास किये जाने आवश्यक हैं जिससे कि विभागीय कार्यप्रणाली को आमजन के लिए भी अधिकाधिक उपयोगी एवं अधिक पारदर्शी बनाया जा सके।
इस वर्ष वानिकी दिवस की थीम 'फॉरेस्ट्स एण्ड फूड' रखी गयी है। राजस्थान जहां वन क्षेत्र सीमित है, यह दिवस विशेष रूप से महत्वपूर्ण है ताकि वन संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और पर्यावरण संतुलन के लिए जनजागरूकता बढ़े। गत वर्ष 5 जून को राज्य सरकार द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान प्रारम्भ किया गया । मिशन 'हरियालो राजस्थान' के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2024-25 में राज्य में 7 करोड़ पौधे रोपित किये गये हैं। 2025-26 में 10 करोड़ पौधे लगाये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा 39 नवीन नर्सरियों की स्थापना भी की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List