भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 

On
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 

शनिवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने होली का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया । समारोह में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी सम्मिलित होकर सभी कार्यकर्ता बंधुओं के साथ रंगोत्सव मनाया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारे संगठन की रीढ़ की हड्डी है,आज पूरे जोश के साथ कार्यकर्ता इस होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं,साथ ही उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान दिवस को बहुत वृहद स्तर पर मनाने की तैयारी है जिसके तहत प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल भी उपस्थित रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार में मंत्री, विधायकगण, सांसदगण, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ स्नेहपूर्वक फूलों की होली खेली गई, तो वहीं रंग बिरंगी होली से जुड़े गीत-नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी देखने को मिली। 

अन्य खबरें नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने किया एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News