प्रशांत किशोर ने किया कुणाल कामरा का समर्थन,
1.jpeg)
रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी उनके समर्थन में उतर आए है। कुणाल कामरा द्वारा पैरोडी के जरिए दिए गए बयानों को लेकर अब प्रशांत किशोर ने भी अपनी बात रखी है।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संबंध में बनाए गए विवादित वीडियो के बाद कुणाल कामरा चर्चा में आए थे। इसी बीच प्रशांत किशोर ने कहा है कि कुणाल मेरे मित्र है। वो देश प्रेमी है। उन्होंने गलत शब्द का चयन किया हो ये हो सकता है मगर उनकी मंशा गलत नहीं थी।
अमित शाह के दौरे पर भी आया बयान
इसी बीच अमित शाह बिहार के दौरे पर भी रहने वाले है। इस दोरे को लेकर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह को बिहार चुनाव होने तक सिर्फ बिहार की याद आती रहेगी। इन्हें बताना चाहिए कि बिहार के विकास के उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार क्या काम कर रही है।
जानें कुणाल कामरा का विवाद
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं और जांच का सामना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा कर रहे है। कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने फिल्म के गाने पर पैरोडी गीत बनाया था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List