सरकार छुपा रही अपनी नाकामी : हरीश रावत

By Desk
On
   सरकार छुपा रही अपनी नाकामी : हरीश रावत

देहरादून । उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के नाम बदलने पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि नाम बदलने से प्रदेश को कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान अपनी उपलब्धि बताने के ल‍िए कुछ भी नहीं है, इसलिए सरकार लोगों का ध्यान बांटने के लिए इस तरह के फैसले कर रही है। उन्होंने सवाल क‍िया क‍ि जगहों के नाम बदलने से क्‍यां वहां व‍िकास कार्य हो जाएंगे, क्‍या वहां के लोगों को रोजगार म‍िल जाएगा, क्‍या उनकी परेशान‍ियां दूर हो जाएंगी।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि सरकार को ऐसे नि‍रर्थक कार्यों से बचना चाह‍िए और अपना ध्‍यान प्रदेश व प्रदेश की जनता के व‍िकास पर लगाना चाह‍िए, ताक‍ि लोगों के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव आ सके। सरकार को मूल मुद्दों से लोगों का ध्‍यान बांटने का प्रयास नहीं करना चाह‍िए, बल्‍क‍ि उनकी समस्‍याओं, उनकी परेशान‍ियों को हल करने के ल‍िए आगे आना चाह‍िए।
कांग्रेस नेता ने कहा क‍ि प्रदेश के कि‍सान अपनी फसलों की उच‍ित कीमत मांग रहे हैं। गन्‍ने की कीमत सवा चार सौ से साढ़े चार सौ रुपये प्रत‍ि क्‍वि‍ंंटल करने की मांग कर रहे हैं। लेक‍िन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्‍यान नहीं दे रही है। अपनों के और वि‍पक्ष के सवालों से घ‍िरी सरकार अब ध्‍यान भटकाने की कोशि‍श कर रही है। सरकार की अपनी कोई उपलब्‍ध‍ि नहीं है। इसके पास बताने के ल‍िए कोई तीन काम भी नहीं है। इसील‍िए यह इस तरह की हर‍कत करने को मजबूर है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि जगहों के नाम बदलने के पहले सरकार ने वहां के लोगों पूछना भी मुनास‍िब नहीं समझा। क्‍योंक‍ि सरकार का लोकतंत्र में कोई व‍िश्‍वास ही नहीं है। वह तो लोगों पर केवल अपनी इच्‍छा थोपना चाहती है, लोग क्‍या चाहते हैं, उनकी क्‍या जरूरतें हैं, सरकार को इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

अपने पीछे दो पुत्र और इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार अपने पीछे दो पुत्र और इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार
Manoj Kumar :-मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में मनोज कुमार के नाम से...
पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में अब मात्र पाँच मिनट में पहुंच रहे श्रद्धालु
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने की राइजिंग राजस्थान के एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा
*रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री
पीएनबी हाउसिंग ने अफोर्डेबल सेगमेंट में 5,000 करोड़ रुपये किया कारोबार
टीवीएस अपाचेः 6 मिलियन का मजबूत आंकड़ा और 20 सालों की रेसिंग की धरोहर
फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का किरदार हमेशा जिंदा रहेगा: अनिल विज