अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक

By Desk
On

झालावाड़। जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि राज्य बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित कार्य त्वरित गति से करें। अधिकारी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए निरंतर फॉलोअप करें। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का तय समय में निस्तारण किया जाए।

अन्य खबरें  भाजपा सरकार पर मनमानी का आरोप...

जिला कलक्टर ने जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को ढीले तारों को कसने, विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर, पोल, कंडक्टर एवं अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित बिजली और पेयजल बिलों का जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

अन्य खबरें  ईदगाह मस्जिद में अता की गई विशेष नमाज

जिला कलक्टर ने बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जेवीवीएनएल, नगर परिषद्, चिकित्सा विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाने के लिए जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए।

अन्य खबरें  27 अप्रैल को, स्मारिका कलम कुंभ का होगा प्रकाशन

संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए त्वरित कार्रवाई एवं फॉलो अप करें। विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रगति से अपडेट रहने के साथ ही उच्च स्तर को भी सूचित करते रहे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल, माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्च स्तरीय कार्यालयों से प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें।

उन्होंने कहा कि एल-1, एल-2 सहित समस्त स्तरों पर पेंडेंसी की जांच करें। कार्यालय स्तर पर औसत निस्तारण समय को कम करने के लिए प्रकरणवार समीक्षा की जाए। निस्तारित प्रकरणों का संतुष्टि स्तर जांचने के लिए जिला स्तर से परिवादियों से मोबाईल पर बात भी की जाए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News