बाबा के बुलडोजर के आगे स्पीडब्रेकर बनकर खड़ा हुआ SC

By Desk
On
   बाबा के बुलडोजर के आगे स्पीडब्रेकर बनकर खड़ा हुआ SC

प्रयागराज नगर निगम को निर्देश दिया कि वह उन सभी याचिकाकर्ताओं को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा दे, जिनका घर 2021 में इस झूठे आधार पर ध्वस्त कर दिया गया था कि वह भूखंड दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद का है। प्रयागराज नगर निगम अधिकारियों को उनकी असंवेदनशीलता के लिए आड़े हाथों लेते हुए, शीर्ष अदालत ने कहा कि ये मामले हमारी अंतरात्मा को झकझोर देते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को मुआवज़ा देने का आदेश दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अमानवीय और अवैध तरीके से तोड़फोड़ की गई। कोर्ट ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जहां अवैध तोड़फोड़ की गई और इसमें शामिल लोगों के पास निर्माण करने की क्षमता नहीं है। 

अदालत ने कहा कि विध्वंस का कार्य न केवल अवैध था, बल्कि सबसे महत्वपूर्ण मौलिक अधिकार आश्रय का अधिकार, जो जीवन के अधिकार के अंतर्गत आता है, का भी उल्लंघन करता है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आवासीय परिसर/भवनों को बेरहमी से ध्वस्त कर दिया गया है। इस प्रकार, अदालत ने राज्य सरकार को सभी अपीलकर्ताओं - एक वकील, एक प्रोफेसर और दो महिलाओं को 10-10 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया, जिनके आवासीय ढांचे, प्रयागराज के लूकरगंज में एक परिसर में स्थित थे, जिन्हें 2021 में ध्वस्त कर दिया गया था।

अन्य खबरें  ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन...

शीर्ष अदालत ने उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना मकान ढहाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की थी। पीठ ने जिस तरह से मकान ढहाए गए, उसकी आलोचना की - नोटिस देने के बमुश्किल 24 घंटे बाद - जिससे कार्यकारी निर्णय को अपील या चुनौती देने का कोई समय नहीं मिला। याचिकाकर्ताओं के अनुसार, 6 मार्च को उन्हें ध्वस्त करने का आदेश दिए जाने के बाद 7 मार्च, 2021 को उनके मकान ढहा दिए गए

अन्य खबरें  सीएम योगी ने दी बधाई, प्रेम और भाईचारे का त्योहार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

अपने पीछे दो पुत्र और इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार अपने पीछे दो पुत्र और इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार
Manoj Kumar :-मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में मनोज कुमार के नाम से...
पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में अब मात्र पाँच मिनट में पहुंच रहे श्रद्धालु
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने की राइजिंग राजस्थान के एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा
*रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री
पीएनबी हाउसिंग ने अफोर्डेबल सेगमेंट में 5,000 करोड़ रुपये किया कारोबार
टीवीएस अपाचेः 6 मिलियन का मजबूत आंकड़ा और 20 सालों की रेसिंग की धरोहर
फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का किरदार हमेशा जिंदा रहेगा: अनिल विज