वक्फ संशोधन ब‍िल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में किया जाएगा पेश,

By Desk
On
   वक्फ संशोधन ब‍िल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में किया जाएगा पेश,

नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक दो अप्रैल (बुधवार) को प्रश्नकाल के तुरंत बाद लोकसभा में पेश किया जाएगा और इसके बाद आठ घंटे तक इस पर व्यापक और विस्तृत चर्चा होगी।
 
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, "कुछ सदस्य चर्चा के ल‍िए 6 घंटे चाहते थे, कुछ 4 घंटे, विपक्ष ने 12 घंटे की मांग की। इसके बाद विधेयक पर 8 घंटे की चर्चा के लिए सहमति बनी।" उन्होंने कहा, "सदन की भावना के आधार पर, अध्यक्ष द्वारा इसे बढ़ाने का निर्णय भी लिया जा सकता है।"

बुधवार को लोकसभा में हंगामेदार सत्र होने की उम्मीद है, क्योंकि विपक्षी सदस्य विवादास्पद विधेयक पर जोरदार विरोध करने को तैयार हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि वक्फ विधेयक पर संभावित टकराव का संकेत मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में देखने को मिला।

अन्य खबरें  सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका, कांग्रेस सांसद ने दी चुनौती

रिजिजू ने प्रेस को बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वक्फ विधेयक पर 8 घंटे की बहस की घोषणा की, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया और वॉकआउट किया। उन्होंने विपक्ष पर डर फैलाने और विधेयक पर चर्चा से बचने के लिए वॉकआउट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार विधेयक पर विस्तृत चर्चा के लिए तैयार है, क्योंकि सभी दलों को विवादास्पद खंडों पर अपनी आपत्तियां उठाने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा, "कुछ दल जानबूझकर विधेयक पर अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और बहस से भागने के बहाने भी बना रहे हैं। देश इस विधेयक पर आपत्तियों को सुनना चाहता है।"
मंत्री ने केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) द्वारा विधेयक को समर्थन दिए जाने का भी संज्ञान लिया और उनके समर्थन का स्वागत किया।

अन्य खबरें  परीक्षा पे चर्चा’ से लेकर हनुमानकाइंड तक, जानें पीएम मोदी के 'मन की बात

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने की राइजिंग राजस्थान के एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने की राइजिंग राजस्थान के एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने की राइजिंग राजस्थान के एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा
*रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री
पीएनबी हाउसिंग ने अफोर्डेबल सेगमेंट में 5,000 करोड़ रुपये किया कारोबार
टीवीएस अपाचेः 6 मिलियन का मजबूत आंकड़ा और 20 सालों की रेसिंग की धरोहर
फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का किरदार हमेशा जिंदा रहेगा: अनिल विज
सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प का नतीजा: मुख्यमंत्री यादव
भक्तों को 18 घंटे मिलेंगे रामलला के दर्शन