केंद्र की 'वैक्सीन कूटनीति' को थरूर ने सराहा,

By Desk
On
  केंद्र की 'वैक्सीन कूटनीति' को थरूर ने सराहा,

नई दिल्ली । भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि पीएम मोदी की वैक्सीन कूटनीति पर अब कांग्रेस के नेताओं का मन बदलने लगा है। कभी ये लोग वैक्सीन कूटनीति पर सवाल खड़े करते थे, लेकिन आज पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं। अच्छी बात है, देर आए दुरुस्त आए।
दरअसल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की 'वैक्सीन कूटनीति' पहल की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने भारत की ग्लोबल सॉफ्ट पावर को मजबूत किया। शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की कोविड-19 वैक्सीन कूटनीति की प्रशंसा करने पर भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

उन्होंने कहा कि शशि थरूर और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने हाल ही में मन बदल लिया है। हाल ही में, उन्होंने स्वीकार किया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष में भारत की कूटनीति उचित थी। यदि आप दुनिया भर में किसी से भी पूछेंगे, तो वे इस बात से सहमत होंगे कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकट के दौरान छोटे देशों को सराहनीय सहायता प्रदान की। कांग्रेस नेता पहले इनकार करते थे। कांग्रेस के लोग कहते थे कि यह सही दृष्टिकोण नहीं था। लेकिन आज, कांग्रेस के नेता भी इसे स्वीकार करने लगे हैं। अच्छी बात है, देर आए, दुरुस्त आए।

अन्य खबरें  अमेरिका में भारत का 'महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार' : पीएम मोदी

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब थरूर पीएम मोदी की नीतियों की प्रशंसा कर रहे हों। हाल ही में, उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की थी।

अन्य खबरें  गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक गिरफ्तार

केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) द्वारा राज्य के सांसदों से वक्फ संशोधन बिल पर की गई अपील पर भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि प्रत्येक भारतीय- चाहे वह ईसाई, बौद्ध, सिख, हिंदू या मुस्लिम हो, उन्हें अपनी संपत्ति की रक्षा करने का समान अधिकार मिले।  

अन्य खबरें  चैत्र नवरात्रि के पहले दिन छतरपुर मंदिर पहुंची सीएम रेखा गुप्ता,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News