प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को करेंगे हरियाणा का दौरा,

By Desk
On
  प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को करेंगे हरियाणा का दौरा,

चंडीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी हिसार और यमुनानगर जाएंगे। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री पहले हिसार पहुंचेंगे और उसके बाद दोपहर 2 बजे यमुनानगर में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हिसार और यमुनानगर दोनों स्थानों पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे और राज्य की विकास योजनाओं पर बात करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर राज्य सरकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। श्याम सिंह राणा ने इस दौरान फसलों की खरीद को लेकर भी अहम जानकारी साझा की।

अन्य खबरें  ओवैसी की भाषा बोल रहे हैं उद्धव ठाकरे ,

उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुई फसलों की खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि हरियाणा के सभी मंडियों में फसलों की खरीदारी सुचारू रूप से की जाएगी।

अन्य खबरें  सैनी ने चण्डी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने फसल खरीद को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। मंडियों में बारदाने की उपलब्धता समेत अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की गई है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य यह है कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिले और उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत न हो। इस दौरान मंडियों में आने वाली सभी फसलों की खरीद की जाएगी और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा भुगतान समय पर किया जाएगा।

अन्य खबरें  पटरी से उतरीं कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 बोगियां,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

औषधि नियंत्रण विभाग में तैनात अतिरिक्त आयुक्त पंकज कुमार ओझा पर लगे मिलावटखोरों के साथ साँठ के गंभीर आरोप ! औषधि नियंत्रण विभाग में तैनात अतिरिक्त आयुक्त पंकज कुमार ओझा पर लगे मिलावटखोरों के साथ साँठ के गंभीर आरोप !
"शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान की खुली पोल !
मानसरोवर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया रामजन्म पाटोत्सव
कितनी संपत्ति है मुख्य सचिव सुधांश पंत के पास ?
भाजपा के स्थापना दिवस पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बूथ अध्यक्ष के घर पर लगाया पार्टी का झंडा
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कन्या-पूजन और कन्या-भोज की सनातन परंपरा का किया पालन
गृहमंत्री अमित शाह का आज राजस्थान दौरा, महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति में होंगे शामिल
विधानसभा अध्यक्ष ने बांटी 195 लोगों को सहायता राशि