बिजली दरों में वृद्धिकर जनता को दिया जोर का झटका : कुमारी सैलजा

By Desk
On
  बिजली दरों में वृद्धिकर जनता को दिया जोर का झटका : कुमारी सैलजा

चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बिजली की दरें बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में सत्ता में आने के बाद से भाजपा ने एक भी नई यूनिट बिजली पैदा नहीं की। हर गर्मी में जनता भीषण गर्मी का सामना करती आई है। एक ओर दिल्ली में 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का संकल्प पत्र में वायदा किया हुआ है तो दूसरी ओर दरें बढ़ाकर हरियाणा की जनता की जेब काटने में लगी हुई है। सरकार को बढ़ी हुई दरों को वापस लेने के साथ-साथ जनहित में ईंधन अधिभार समायोजन (एफएसए) भी समाप्त कर देना चाहिए।

  प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों को बिजली दरों को बढ़ाकर जोर का झटका दिया है। मंगलवार आधी रात बिजली की दरें 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई। कृषि क्षेत्र के लिए बिजली प्रति यूनिट 6.48 रुपए से बढ़ा 7.35 रुपए की है। इंडस्ट्री को भी राहत नहीं, इंडस्ट्री के लिए भी बिजली दरों में इजाफा हुआ है। हाई टेंशन लाइन सप्लाई में 30 से 35 पैसे और छोटे कारखानों की एलटी सप्लाई में 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। बल्क सप्लाई की दरें 40 पैसे तक बढ़ी है। सरकार के इस फैसले से करीब 81 लाख उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार एफएसए और नए मीटर शुल्क जैसे विभिन्न बहानों से लोगों से पैसा ऐंठ रही है। राज्य सरकार द्वारा ईंधन अधिभार समायोजन (एफएसए) में पहले ही 47 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की थी तो फिर हरियाणा की जनता के साथ क्यों अन्याय कर रही है।

अन्य खबरें *8 साल पुराने दुष्कर्म केस में, पादरी बजिंदर दोषी करार; 1 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में तीसरी बार आने के बाद से अभी कुछ नहीं किया। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है। नौकरी देने के बजाए सरकार एचकेआनएन के तहत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने में गली हुई है, एक ओर सरकार ने कर्मचारियों को सुरक्षा गारंटी दी थी। कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर जनता की कमर मंहगाई ने तोड़कर रख दी है, ऊपर से बिजली की दरें बढ़ाकर जख्मों पर नकम छिड़कने का काम किया है। सरकार को बढ़ी हुई दरों को तुरंत वापस लेना चाहिए।

अन्य खबरें  आतंकवादियों ने कोई हथियार नहीं छीना: जम्मू कश्मीर पुलिस

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा 12 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब से भरा ट्रक स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा 12 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब से भरा ट्रक
विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के 114 कार्टून जब्त, चावल के कट्टों की आड़ में की जा रही थी तस्करी...
स्वास्थ्य के लिए वरदान है त्रिफला, पाचन से लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता तक का बेहतर साधन
केंद्र और राज्य सरकार श्रमिक हितों और कौशल विकास के लिए चला रही कई योजनाएं- दिया कुमारी
जांगिड़ ब्राह्मण समाज  महिला प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
टोनबो इमेजिंग ने सीरीज डी प्री-आईपीओ दौर में 175 करोड़ रुपये जुटाए
एचएमडी ने संगीत पर केंद्रित विशेषताओं वाले फोन लॉन्च किए
रतुल पुरी ने हिंदुस्तान पावर के नवीकरणीय ऊर्जा अभियान को दी गति