मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया कटेवा नगर सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन
कटेवा नगर न्यू सांगानेर रोड पर आज सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन हुआ ,पार्क का शुभारंभ राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं वार्ड नंबर 53 की लोकप्रिय पार्षद श्री मति कमलेश कंवर के कर कमलों द्वारा संपन हुआ ,कार्यक्रम में खाचरियावास ने कहा विकास के लिए रुपए की कमी नही आने देंगे,ये पार्क यहां का ऑक्सीजन प्लांट बनेगा,मुझे खुशी है कि पार्क की नींव मैंने रखी है, पार्क निर्माण के लिए ब्लॉक अध्यक्ष रोहिताश सिंह वर्षों से मेहनत कर रहे थे, जो सपना उन्होंने देखा था वह आज पूर्ण होने जा रहा है!
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिविल लाइंस के अध्यक्ष रोहिताश्व सिंह चौहान ने की ,कार्यक्रम में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक जय सिंह भगासरा, देवेंद्र सिंह ,नादान सिंह , सुमेर शर्मा,सुनील शर्मा,आर के अग्रवाल,बाबू भाई,महेंद्र धानका सहित सैकड़ों नगरीको ने भाग लिया
Comment List