राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस उम्मीदवारों ने दिए आवेदन।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने दिए थे निर्देश
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आज विधानसभा बगरू, विद्याधर नगर, और आदर्श नगर क्षेत्रों में प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारियो ने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन कर विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन लिए। सभी बैठकों में विधानसभा के प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
1.बगरू विधानसभा में प्रदेश प्रभारी पप्पू लाल प्रजापति, जिला प्रभारी जुल्फीकार नसीराबादी व दोनों ब्लॉक अध्यक्ष की मौजूदगी में 27 बायोडाटा प्राप्त हुए प्रमुख आवेदकों में विधायक गंगा देवी, लीलावती वर्मा , तारा बेनीवाल , राजेश जाजोरिया , आशा सिंहवाडिया, रुक्मणी सोयल , दीपक डंडोरिया ने अपने आवेदन दिए।
2.विधाधर नगर विधानसभा में प्रदेश प्रभारी डॉ शिखा मील, जिला प्रभारी कमल शर्मा व दोनों ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में 11 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें प्रमुख रूप से सीताराम अग्रवाल , शशि गुप्ता ,मंजू शर्मा , सुशील पारीक , हरेंद्रसिंह जादौन ने आवेदन किया।
3.आदर्श नगर विधानसभा में प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा , जिला प्रभारी विक्रम सिंह पवार व दोनों ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में 6 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रफीक खान , जाकिर गुडएज, इमरान कुरेशी, उमरदराज ने अपने आवेदन पेश किया।
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की शेष विधानसभा सांगानेर, मालवीय नगर, हवा महल, किशनपोल, सिविल लाइंस क्षेत्र की बैठके कल आयोजित की जाएगी जिसमें आवेदन लिय जाएंगे।
Comment List