शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

By Desk
On
  शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य एवं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व जिलाध्यक्ष राकेश जैन के विशिष्ट आतिथ्य में ऐतिहासिक प्राचीन नान्ता महल के विशाल मैदान में नान्ता विकास समिति, कोटा का शपथ ग्रहण समारोह आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम आयोजक सुदर्शन वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा नांता महल परिसर में स्थित प्राचीन रामचंद्र मंदिर में आरती करके हुआ। समिति आयोजकों ने शॉल पहनाकर एवं 51 किलो का पुष्पहार पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर लगभग 2000 की संख्या में आमजन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर लोकसभा अध्यक्ष जी ने समिति के 108 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समिति आयोजको ने नांता क्षैत्र से संबंधित आमजन समस्याओं, नांता एवं आसपास के सभी गांव और कॉलोनी का विकास करवाने को लेकर 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जैसे नांता में स्कूल को स्वयं की सरकारी जमीन मिले, पीने की पानी की समस्या, ट्रेचिंग ग्राउंड से उठने वाले धुएं से निजात दिलाने, सहित समस्याओं से स्पीकर को अवगत करवाया।
इस पर स्पीकर ने सभी समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान का विश्वास दिलवाया और कहा कि नांता क्षैत्र में आमजन संबंधित सभी समस्याओं का समाधान होगा। स्पीकर ने प्रशासन से रोडमैप बनाने के लिए कहा, नांता महल को पर्यटन से जोड़ने की बात कही। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
संदीप शर्मा ने कहा कि हम हमारी तरफ से पूरे कोटा शहर से संबंधित आमजन समस्याओं को विधानसभा में पूरी ताकत के साथ रखते हैं तथा समस्याओं के समाधान के लिए पूरा प्रयास किया जाता है। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि वो हमेशा जनता के बीच में रहने वाले कार्यकर्ता है जो की सभी के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
नांता क्षैत्र से संबंधित महत्वपूर्ण समस्या ट्रेचिंग ग्राउंड संबंधित समस्या है। अगले विधानसभा चुनाव से पहले नांता क्षैत्र संबंधित सभी समस्याओं में से अधिकतम समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। क्योंकि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है जो वादे नहीं करती बल्कि काम करके दिखाने में विश्वास करती है।

अन्य खबरें  महाकुंभ नगरी के लिए तीन ट्रक भोजन सामग्री रवाना

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News