रेलवे आवासों एवं कॉलोनी की समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

On
रेलवे आवासों एवं कॉलोनी की समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

रेलवे आवासों एवं कॉलोनी की समस्याओं को लेकर जोनल आव्हान पर आज प्रधान कार्यालय जयपुर मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन प्रधान कार्यालय जीएलओ शाखा ने भोजनवकाश के दौरान विरोध प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया। प्रदर्शन को शाखा सचिव राजीव सारण ने संबोधित करते हुए बताया कि रेलवे आवासों की छत टपक रही है, दीवारों मे सीलन रहती है जिसकी वजह से दीवारों में करंट आता है, लिफ्टे बंद रहती है, टंकियों की समय पर सफाई नहीं होती, रेलवे कॉलोनी के पार्क का मेंटेनेंस नही होता, प्रधान कार्यालय मे पीने के पानी की समस्या है, प्रधान कार्यालय की लिफ्ट बंद होने इत्यादि समस्याएं  है उक्त समस्याओं को लेकर यूनियन ने कई पत्र भी प्रशासन को लिखे है, जीएम पीएनएम मे मद भी लिए है, पीसीई से भी मिले है परंतु इन समस्याओं का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है, आवासों मे रहने वाले रेल कर्मचारी व उनके परिवारजन बेहद परेशानी मे समय गुजार रहे है एवं उनमे भरी रोष है। शाखा उपाध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि रेलवे आवासों के लिए जो फंड प्रतिवर्ष स्वीकृत होता है यदि उसका आधा या चौथाई भी कर्मचारियों के आवासों पर खर्च किया जाए तो लगभग सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है परंतु यह फंड केवल बंगलों पर खर्च किया जा रहा है। हमारी मांग है कि इस फंड का वर्गीकरण किया जाए अन्यथा आगे पीसीई का घेराव किया जाएगा। सहायक महामंत्री मीना सक्सेना ने सभी को विरोध प्रदर्शन मे एकता दिखाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समस्या हम सभी और हमारे परिवारजनों की है यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो परिवार वालों को साथ लेकर पीसीई का घेराव करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रधान कार्यालय परिसर मे पीसीई और रेल प्रशासन के विरोध मे गुंजायमान नारे लगाते हुए रैली भी निकाली गई। 
विरोध प्रदर्शन मे अशोक चौधरी, अशोक अग्रवाल, नारायण सिंह, सुनील माथुर, इन्द्रपाल सिंह, प्रेम नारायण,नूतन प्रकाश, उत्तम बाथरा, पवन जुनेजा, योगेश शर्मा, अमर कुमार झा, गजानंद कुमावत, चेतन वर्मा, बिपिन परमार, दौलत सिंह , त्रिलोचन सिंह, दान सिंह, मोहन शर्मा, राजीव बड़सर, फूलचंद, शिवम गुप्ता, धर्मेश बैरवा, छोटू लाल गुर्जर, शिव कुमार, शंकर लाल, जमना लाल मीणा, लाल चंद, धूलेश्वर, राज कुमार, ब्रज मोहन, सोनल माथुर, चाँदनी सिंघल, विभा तापड़िया, दीप्ति माथुर,पारुल माथुर, आरती अग्रवाल, जमना कंवर,  लक्ष्मी धाभाई, सहित प्रधान कार्यालय के कर्मचारी बड़ी तादात  मे उपस्थित रहे सहित प्रधान कार्यालय के 200 से अधिक साथी उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News