इटावा रेलवे स्टेशन के पास दिनदहाड़े युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत
इटावा । इटावा जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास स्टेशन बजरिया में एक युवक की चाकुओं से गोदकर दिन दहाड़े हत्या से सनसनी फ़ैल गई। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मृतक के शव को सड़क पर फेंककर मौके से भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी, सीओ और कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ टी स्टाल पर चाय पीते समय दो युवकों में हुए आपसी विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया है कि उसका नाम जितेंद्र मौर्य है और वह बरेली जनपद का रहने वाला है। वह इटावा में रहकर पेड़ पौधों की नर्सरी चलाता था और मोनू यादव नाम का युवक जितेंद्र यादव की नर्सरी में नौकरी करता था।
आज से डेढ़ वर्ष पूर्व जितेंद्र मौर्य ने मोनू यादव की बहन से प्रेम विवाह कर लिया था। लेकिन लड़की नाबालिग होने की वजह से न्यायालय ने उस शादी को अवैध घोषित करते हुए खारिज कर दिया था। लेकिन अब लड़की बालिग होने के बाद आरोपी जितेंद्र मौर्य मृतक मोनू यादव की बहन से शादी करना चाहता था और शादी करने का दवाब बना रहा था। जिसका मोनू यादव विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर आज यह लोग रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ टी स्टाल पर चाय पीने आए और इसी दौरान आपसी विवाद हो जाने के बाद आरोपी जितेंद्र मौर्य ने तेज धारदार चाकू से गोदकर मोनू यादव की हत्या कर दी और उसके शव को स्टेशन परिक्षेत्र में छोड़कर भाग रहा था। जिसे पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
Comment List