डेढ़ घंटा अधिक समय तक कर सकेंगे रामलला के दर्शन, बढ़ा समय

By Desk
On
   डेढ़ घंटा अधिक समय तक कर सकेंगे रामलला के दर्शन, बढ़ा समय

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे कार्यक्राम को पूरा देश देख रहा है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दूर दूर से साधु संत और श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंचे है। अब रामलला की वर्षगांठ को लेकर कई तरह के बदलाव भी किए गए है।

इसके तहत रामनगरी अयोध्या में तीन दिनों के लिए सभी आरती, सुगम दर्शन पास निरस्त किए गए है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि रामलला के दर्शन की अवधि को डेढ़ घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला हुआ है। अब श्रद्धालु शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान श्रृंगार आरती, राजभोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती में भी आम जनता हिस्सा ले सकेगी। रामलला के अभिषेक का दर्शन भी आम जनता कर सकेगी।

अन्य खबरें  भारत में आए HMPV के मामले सामने

बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से राम मंदिर में श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं समारोह में आए अतिथियों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। सभी को अपने फोन लॉकर में जमा कराने होंगे। रामलला के दर्शन करने के बाद फोन को लिया जा सकता है।

अन्य खबरें  महाकुंभ की जमीन पर दावे को लेकर योगी की दो टूक

ऐसा होगा कार्यक्रम

अन्य खबरें  व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने को सरकार प्रयत्नशील : सीएम योगी

मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक राग सेवा का आयोजन होगा, उसके बाद शाम 6 बजे बधाई गीत होगा। इसी तरह यात्री सुविधा केंद्र की पहली मंजिल पर संगीतमय मानस पाठ होगा। मंदिर परिसर के अंदर 'अंगद टीला' पर राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके बाद मानस प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News