मेजर ध्यानचन्द खेल सप्ताह संपन्न
श्रीराम सिंह और डॉ. तेजराज सिंह ने की खिलाडियों की हौसला अफजाई
रस्सा कस्सी में एथलेटिक्स के बालक व हैंडबाल की बालिकाए जीती
जयपुर, 31 अगस्त, 2024। राजस्थान के इतिहास में पहली बार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती पर खेल सप्ताह का आयोजन 26 से 31 अगस्त तक किया गया। शनिवार को इसका समापन हुआ।
राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती पर युवा मामले एवं खेल विभाग और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा एक सप्ताह तक खेल आयोजित किए गए। शनिवार को रस्सा कस्सी के मुकाबले में एथलेटिक्स के प्रशिक्षणार्थियों ने जीत दर्ज की जबकि लडकियों में हैंडबाल के प्रशिक्षणार्थियों की टीम विजेता बनी।
उन्होने बताया कि अन्य खेलों में भी सवाई मानसिंह स्टेडियम में नियमित रूप से आने वाले विभिन्न खेलों के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
खेल सप्ताह के अन्तिम दिन रस्सा कस्सी, लेमन रेस, रोप जंपिंग, लंगडी टांग रेस और बोरी दोड खेलो का आयोजन किया गया।
खेल सप्ताह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पदश्री, ओलम्पियन, दो बार के एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन अवार्डी श्रीराम सिंह शेखावत थे जबकि समारोह की अध्यक्षता भारतीय हैंडबाल टीम के पूर्व कप्तान और महाराणा प्रताप पुरस्कार विजेता व राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के जनसम्पर्क अधिकारी और डॉ. तेजराज सिंह ने की।
इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को मिठाई खिलाई और लक्ष्य को मध्यनजर रख कर कडी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व क्षैत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर की प्रभारी अधिकारी श्रीमती मीना शर्मा ने श्री श्रीराम सिंह और श्री तेजराज सिंह का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर परिषद के सभी प्रशिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलो के प्रशिक्षणार्थि भी मोजुद थे।
Comment List