सीताराम जी के मंदिर से बुधवार को नगर परिक्रमा पर निकलेंगे श्रद्धालु

By Desk
On
   सीताराम जी के मंदिर से बुधवार को नगर परिक्रमा पर निकलेंगे श्रद्धालु

जयपुर । छोटी चौपड़ स्थित मंदिर सीताराम जी से बुधवार को श्रद्धालु प्रात सात बजे नगर परिक्रमा पर निकलेंगे। श्री सीताराम जी की ध्वजा महाराजा जयसिंह द्वारा शुरू की गई थी। उक्त परंपरा विगत 264 वर्षों से निरंतर चली आ रही है।

सीताराम जी के नगर परिक्रमा का संचालन से जुड़े समिति के पंकज नाटाणी विनोद नाटाणी अंकित नाटाणी ने बताया कि परिक्रमा बुधवार सुबह आरम्भ होकर बड़ी चौपड़ सांगानेरी गेट एमआई रोड पांच बत्ती न्यू कॉलोनी पुराने दरबार स्कूल होते हुए एमएलए क्वार्टर संसार चंद्र रोड में प्रवेश करते हुए माधो बिहारी मंदिर चांदपोल गंगा माता मंदिर पंचमुखी हनुमान जी बालानन्द जी का मंदिर ब्रहमाराम मंदिर होते हुए आमेर रोड जायेगी। यहां से बंगाली बाबा के गणेश जी,पंचमुखी हनुमानजी,खोले के हनुमानजी दिल्ली बाईपास होते हुए लाल डूंगरी गणेश जी पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का सम्मान एवं स्वागत के साथ ही पर्यावरण एवं एक परिवार एक पौधा लगाने का दिया जायेगा संदेश एवं शपथ दिलाई जायेगी। तत्पश्चात परिक्रमा गलता घाटी होते हुए गलता के मुख्य मंदिरों में दर्शन करते हुए घाट के हनुमानजी पहुंचेगी। राम लक्ष्मण आश्रम सिसोदिया रानी के बाग पुराने घाट की गुणी आगरा रोड स्थित जानकी वल्लभ जी का मंदिर घाट गेट सांगानेरी गेट से शहर शाम सात बजे प्रवेश करते हुए शोभायात्रा के रूप में पुन छोटी चौपड़ स्थित सीताराम जी के मंदिर में पहुंचकर परिक्रमा का समापन होगा।

अन्य खबरें  16 जनवरी को कर्मचारी संगठनों के साथ करेंगे बजट पूर्व संवाद

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News