शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्‍स 147 अंक लुढ़का

By Desk
On
  शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्‍स 147 अंक लुढ़का

नई दिल्‍ली । वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को हरे निशान पर खुला। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 144.72 अंक और 45.80 अंक बढ़ कर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, शेयर बाजार में जारी यह तेजी ज्‍यादा देर तक टिकी नहीं रह सकी, सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट जारी है।

खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 106.29 अंक यानी 0.13 फीसदी लुढ़क कर 82,246.35 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 23.75 अंक यानी 0.094 फिसल कर 25,174.95 अंक पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर में गिरावट और 12 शेयरों में तेजी है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर में गिरावट और 20 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

Read More  पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्‍चा तेल 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 202.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 82,352.64 के स्‍तर पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 81.15 अंक यानी 0.32 फीसदी लुढ़क कर 25,198.70 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

Read More  सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी (फिश ऑयल ) मिलने की पुष्टि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी (फिश ऑयल ) मिलने की पुष्टि
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल मिलने की पुष्टि हो गई है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम से भेजे गए नमूनों...
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल को दी बधाई !
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार किया जायेगा: डा. नीरज के. पवन
भाजपा की नकारात्मक सोच का जवाब दें, कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान : -पायलट
संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राध्यापक पदों की प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका
जल भराव और सड़कों पर गड्डों का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान