मदरसों में अव्यवस्थाओं पर होगी सख्त कार्रवाई : मदरसा बोर्ड अध्यक्ष कासमी
देहरादून । उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने सख्त कदम उठाने की तैयारी की है। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने गुरुवार काे कहा कि मदरसों को आधुनिक और व्यवस्थित बनाना उनकी प्राथमिकता है।
उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मुस्लिम बच्चों को केवल धार्मिक शिक्षा तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि उन्हें डाॅक्टर और इंजीनियर जैसे पेशाें में भी आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए मदरसा बोर्ड सरकार के निर्देशों के निर्देशाें के अनुरूप सुधारात्मक कदम उठा रहा है।
पिछले दिनों देहरादून के आजाद कॉलोनी में एक मदरसे के निरीक्षण के दौरान मदरसे का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला और वहां बच्चों को अव्यवस्था में रखा गया था। इसी तरह, उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक अवैध मदरसे में मौलाना द्वारा बच्चों को पोर्न फिल्म दिखाकर बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आईं। इन घटनाओं के बाद मदरसा बोर्ड ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Comment List