भाजपा उम्मीदवार चंद्र प्रकाश गंगा ने अपना चुनाव प्रचार किया तेज

By Desk
On
   भाजपा उम्मीदवार चंद्र प्रकाश गंगा ने अपना चुनाव प्रचार किया तेज

जम्मू । विजयपुर विधानसभा के पुरमांडल ब्लॉक में आज भाजपा के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश गंगा ने चुनावी कार्यलय खोला और चुनाव प्रचार करते हुए कहा देशहित में वोट करें। देश विरोधी ताकते को जबाव देने के लिए भाजपा को मतदान करें। गंगा ने कहा उमर अब्दुला, महबूबा मुफ्ती धारा 370 लाने की बात कर रहे है। ऐसा कभी हो नहीं सकता। धारा 370 अब कभी वापिस नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि यह पार्टियां केवल लोगों को गुमराह कर रही हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News