सरकार को वक्फ की सारी जमीन ले लेनी चाहिए : साध्वी ऋतंभरा

By Desk
On
    सरकार को वक्फ की सारी जमीन ले लेनी चाहिए : साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा ने वक्फ के नाम पर देश की जमीन को हथियाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह लोग वक्फ के नाम पर पूरे भारत की जमीनों को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। इस षड्यंत्र को असफल कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड ने जिस तरीके से अवैध रूप से जमीनों पर जो कब्ज़ा किया है। वह सारी जमीन सरकार की हो जानी चाहिए। इसी दौरान साध्वी ऋतंभरा ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन पर हो रहे राजनीति के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, "ऐसा कुछ नहीं है। कुंभ पर कोई राजनीति नहीं हो रही है। कुंभ धर्म और पुण्य अर्जित करने का स्थान है। योगी आदित्यनाथ ने इस बार जिस तरह से कुंभ की व्यवस्था की है, वह सचमुच अभिनंदनीय है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News