मुरादाबाद में काली घटाओं के साथ मूसलाधार बारिश, उमस और गर्मी से राहत

By Desk
On

मुरादाबाद । मुरादाबाद में रविवार दोपहर में काली घटाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। भादों के महीने में पड़ रही उमस और गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। रविवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। 2 घंटे की बारिश से महानगर की कॉलोनी और मोहल्ले में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

रविवार को मुरादाबाद में सुबह से तेज धूप छाई रही और उमस भरी गर्मी पड़ी। दोपहर 2 बजे अचानक सूरज छिप गया। आसमान में काली घटाएं छा गईं। इससे भरी दोपहरी में अंधेरा छा गया। देखते ही देखते बिजली की तेज गड़बड़हट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जो शाम 4 बजे तक जारी रही। दो घंटे की बारिश से मौसम सुहावना हो गया और उमस और गर्मी खत्म हो गई। अचानक मौसम सुहावना होने से लोगों को काफी राहत मिली।

अन्य खबरें  दुर्लभ प्रजाति के 528 कछुए बरामद, तस्कर गिरफ्तार

राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि अभी दो दिन और मौसम इसी तरह से बना रहेगा। सोमवार व मंगलवार को काली घटाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बारिश से मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस पर रुक गया। वहीं आज का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

अन्य खबरें  मिल्कीपुर में कांग्रेस का हाथ साइकिल के साथ

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News