विमेंस इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 435 रन बनाए:

By Desk
On
   विमेंस इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 435 रन बनाए:

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 435 रन बनाए। यह महिलाओं के वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, जिन्होंने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 491 रन बनाए थे।
कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, और वे भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं। मंधाना ने कुल 80 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी खेली।

प्रतीका और मंधाना का शतक

अन्य खबरें  IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे कप्तान रोहित शर्मा

इस शानदार पारी में स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शतक जड़ा। मंधाना ने 80 बॉल पर 135 रन बनाए, जबकि प्रतीका ने 129 गेंदों में 154 रन की बेहतरीन पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रन की शानदार साझेदारी हुई। ऋचा घोष ने भी 42 गेंदों पर 59 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर 435 रन तक पहुंचाया।

अन्य खबरें  पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

तीन दिन में टूटा अपना ही रिकॉर्ड

अन्य खबरें  विराट कोहली का भविष्य शुभमन गिल के खेल पर टिका

इस मैच से पहले, भारत ने 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 370 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। अब तीन दिन बाद 435 रन बनाकर भारतीय महिला टीम ने अपने ही रिकॉर्ड को पार कर लिया है।

प्लेइंग-XI :

भारत महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्ज, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, मिन्नू मणि, तितास साधु, तनुजा कंवर।
आयरलैंड महिला: गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेटकीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग, अलाना डाल्जेल।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News