धाँसू फ़ीचर्स के साथ हुआ Apple iPhone 16 लॉन्च
आख़िर कंपनी ने सोमवार देर रात लॉन्च करने का ये फैसला क्यों लिया ?
Apple ने सोमवार रात को iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया. इस सीरीज में दो हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं. इन हैंडसेट में Apple Intelligence को दिया है. कंपनी ने iPhone 16 Pro सीरीज में फिर से टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है.
iPhone 16 Pro सीरीज चार कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई, जिसमें ब्लैक, व्हाइट नेचुरल और न्यू Desert Titanium वेरिएंट है. साथ ही इसमें यूजर्स को न्यू कैमरा कंट्रोल्स मिलेगा, जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देगा.
यह पहली बार है, जब Apple iPhone की लॉन्चिंग के लिए सोमवार को इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. आइए जानते हैं कंपनी ने आखिर ये फैसला क्यों लिया.
इस एतिहासिक बदलाव के पीछे बड़ा कारण एक कोर्ट केस है. iPhone 16 की लॉन्चिंग के एक दिन बाद यानी मंगलवार 10 सितंबर को यूरोपीय कमीशन 14 बिलियन डॉलर के जुर्माने पर अपना फैसला दे सकता है, जिसकी पेमेंट के लिए Apple पर दबाव भी बनाया जा सकता है.
iPhone 16 के कैमरे को एक नए बटन पर स्लाइड करके कंट्रोल किया जा सकेगा। फोन में एक नया कंट्रोल बटन मिलेगा जिसे टास्क के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकेगा। iPhone 16 के साथ A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबले बेहतर न्यूरल इंजन दिया गया है।
आईफोन 16 को 6.1 और आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। iPhone 16 के साथ एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है और विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है जो कि कैमरे के लिए है।
iPhone 16 के साथ दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ मैक्रो और अल्ट्रा मोड भी है। कैमरे से 4K60 वीडियो डॉल्बी विजन के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट, और ब्लैक रंगों में उपलब्ध होंगे। ये 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज विकल्पों में आएंगे। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, जबकि iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये होगी।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों फोन में A18 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ iOS 18 भी है। दोनों फोन के साथ एआई का सपोर्ट है। दोनों फोन में XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। iPhone 15 सीरीज की तरह दोनों फोन में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Comment List