इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम से जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई होगी ,ये मेरी गारंटी है -राहुल गांधी
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इलेक्टोरल बॉन्ड योजना असंवैधानिक करार होने के बाद बीजेपी पर विपक्ष हमलावर है.
चुनावी चंदा देने वाली कंपनियों के नाम सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने चुनावी बॉन्ड योजना दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट बताया।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि योजना के जरिए एकत्रित धन का इस्तेमाल सियासी दलों को बांटने और विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए किया गया।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अंतिम चरण में ठाणे में राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी बॉन्ड और राज्यों में कांग्रेस या अन्य विपक्ष दलों की सरकारों दिए गए अनुबंधों के बीच कोई संबंध नहीं है।
राहुल गांधी की ओर यह टिप्पणी तब सामने आई है, जब एक दिन पहले चुनाव आयोग ने विभिन्न सियासी दलों को चुनावी चंदा और फंड देने वाली कंपनियों की सूची जारी की है। शीर्ष अदालत के आदेश के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनावी बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को सौंपी थी।
राहुल गांधी ने कहा कि
"इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम से जुड़े लोगों को सोचना चाहिए कि कभी न कभी BJP की सरकार बदलेगी। इसके बाद ऐसी कार्रवाई होगी कि ये फिर कभी नहीं होगा।ये मेरी गारंटी है। "
Comment List