रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए पर 

- आरआईएल के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का एलान किया।   

On
रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए पर 

मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपये पर स्थिर

नई दिल्ली: विविध कारोबार में सक्रिय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18,951 करोड़ रुपये रहा। तेल एवं पेट्रोकेमिकल व्यवसाय सुधरने और दूरसंचार एवं खुदरा कारोबारों में रफ्तार कायम रहने के बावजूद शुद्ध लाभ लगभग स्थिर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। इसके मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपये यानी 28.01 रुपये प्रति शेयर रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19,299 करोड़ रुपये यानी 28.52 रुपये प्रति शेयर था।

तेल की कीमतें ऊंची रहने से कंपनी का परिचालन राजस्व आलोच्य तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस ने 69,621 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ कमाया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 66,702 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी का कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपये था। आरआईएल के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का एलान भी किया है।  

अन्य खबरें  OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा,

रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए पर
  
इसी प्रकार, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए रहा। कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपए रही। आलोच्य वित्त वर्ष में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,119 करोड़ रुपए हो गई।

अन्य खबरें  भारत में तेजी से बढ़ रहा है Ransomware अटैक

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News