कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

On
     कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सुलतानपुर । अलीगंज बाजार की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक को इनोवा कार ने टक्कर मार दी। बाइक और युवक कार में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए। अस्पताल ले जाते वक्त युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।
धम्मौर थाना क्षेत्र के बसई का पुरवा निवासी निर्मल विश्वकर्मा (22)पुत्र शिवराम विश्वकर्मा रविवार की सुबह बाइक पर सवार होकर किसी काम से अलीगंज बाजार जा रहा था। बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अलीगंज मझना रोड फ्लाईओवर के नीचे पहुंचते ही सर्विस लेन पर लखनऊ की तरफ से आ रही इनोवा कार ने उसे टक्कर मार दी। बाइक और युवक दोनों कार के अगले हिस्से में फंसकर कुछ दूर तक घिसटते चले गए। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल रवाना किया। अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पुलिस ने परिवारीजनों को दी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News