लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर वार

By Desk
On
   लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर वार

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में बिहार की सियासत तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी अटकलों का दौर जारी है। इन सबके बीच राजद सुप्रीमों लालू यादव ने नीतीश कुमार पर पोस्टर वार किया है। एक पोस्ट साझा करते हुए लालू ने एक्स पर लिखा कि सही का चुनाव करें, अबकी बार बदलाव करें! उन्होंने आगे लिखा कि एक पथ पर भ्रष्टाचार का गिरने वाला पुल है। बेरोज़गारी है, गरीबी है, पलायन है, अपराध है। कराह रहा अपना बिहार है।

लालू ने दावा किया कि दूसरे पथ पर युवाओं के लिए नियुक्ति व रोजगार है, माई-बहिन का मान है, विधवाओं का सम्मान है, बुजुर्गों व दिव्यांगों का सहारा है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली से बिल की बचत से रोशन होता घर है, नया बिहार का संकल्प है। राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार। इससे पहले नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के विपक्षी दल इंडिया गुट में शामिल होने के निमंत्रण को खारिज कर दिया था।

अन्य खबरें  लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था गठबंधन

यादव के निमंत्रण पर बोलते हुए, जद (यू) प्रमुख ने कहा, "हम दो बार गलती से पटरी से उतर गए थे। अब, हम हमेशा (एनडीए में) साथ रहेंगे और विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।" लोकसभा में जेडीयू के 12 सांसद हैं, जो एनडीए सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि संसद के निचले सदन में बीजेपी के पास अपने दम पर बहुमत नहीं है। कुमार की यह प्रतिक्रिया लालू प्रसाद यादव के एक साक्षात्कार में दिए गए उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि जेडीयू प्रमुख के लिए इंडिया ब्लॉक के दरवाजे खुले हैं।

अन्य खबरें  बिहार बंद के बीच 'पप्पू यादव मुर्दाबाद...

राजद प्रमुख ने ये कहकर सियासी हलचल बढ़ा दिया था कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। उन्हें अपने दरवाजे भी खोल लेने चाहिए। इससे दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।" नीतीश कुमार ने 2005 से पहले राज्य में लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली सरकार की भी आलोचना की और कहा कि 2005 में शुरू हुए उनके कार्यकाल से पहले, बिहार की स्थिति बहुत खराब थी।

अन्य खबरें  विरोध प्रदर्शन के बीच बोले मोहन यादव

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News