खड़गे के आतंकी वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार

By Desk
On
   खड़गे के आतंकी वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की आतंकवादी वाले बयान पर करारा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि वह एक योगी हैं और राष्ट्र उनकी प्राथमिकता है। आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से, मैं खड़गे जी की टिप्पणियाँ सुन रहा हूँ। मैं एक योगी हूं और मेरे लिए देश सबसे पहले है।' आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पहले आती है। 

योगी ने कहा कि अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, लैंड जिहाद के तहत जमीनें हड़प ली जाएंगी, बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है। पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि अगर किसी ने हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डाली, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पी तो 'यमराज' उनका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया थे और पिछली सरकार उनकी सुरक्षा करती थी। लेकिन अब ये सभी 'जहन्नुम' की राह पर हैं।

अन्य खबरें  चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया

सोमवार को आदित्यनाथ पर बिना किसी रोक-टोक के हमला करते हुए, खड़गे ने कहा कि एक सच्चा योगी कभी भी "बटेंगे तो कटेंगे" जैसी टिप्पणियां नहीं करेंगा और इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं। हाल की राजनीतिक रैलियों के दौरान खड़गे की शुरुआती टिप्पणियों ने भी राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कहा था, “कई नेता साधुओं के भेष में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गये हैं। वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं... मैं भाजपा से कहूंगा, या तो सफेद कपड़े पहनें या, यदि आप संन्यासी हैं, तो 'गेरुआ' कपड़े पहनें, लेकिन फिर राजनीति से बाहर हो जाएं।"

अन्य खबरें  सिंगापुर में एक गिरजाघर में सामूहिक प्रार्थना सभा में एक कैथोलिक पादरी पर चाकू से हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। भाजपा ने आतंकवादियों, भ्रष्टाचारियों, धोखेबाजों और लूट-खसोट करने वालों को बड़ा झटका दिया है। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस का इन लोगों से क्या रिश्ता है. ऐसे तत्वों पर कार्रवाई होने पर कांग्रेस हताश क्यों हो रही है? बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि गेरुआ वस्त्र पहनना बलिदान और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. इस प्रकार के नेता (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ) केवल समाज को एकजुट करने और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए आते हैं। स्वामी विवेकानन्द भी उनमें से एक हैं। आप हर बात पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? राजनीति का मतलब समाज को एकजुट करना भी है।  
 
 

अन्य खबरें  ‘नाग पूजा’ की प्रथा फिर से शुरू की जाएगी: शाह

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 गुजरात के ज़ेवर कारोबारी  कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार
अयोध्या । गुजरात राज्य के सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने दस कर्मचारियों सहित साइकिल...
बघौली चीनी मिल के पेराई सत्र का उदघाटन
निशुल्क ग्लूकोमीटर, लिटरेचर एवं किट का वितरण
ऑटो चालकों का प्रदर्शन, मांगे नहीं मानीं तो करेंगे चक्काजाम
माता अहिल्याबाई होलकर आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान- डॉ. मधुरमोहन रंगा
वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, एसडीएम को जड़ा थप्पड़
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान